हेयरलाइन फ्रैक्चर – hairline fracture in hindi
स लेख में आप जानेंगे हेयरलाइन फ्रैक्चर क्या होता है, इसके लक्षण, कारण, रिस्क फैक्टर, निदान, जटिलताएं और इलाज – हेयरलाइन फ्रैक्चर क्या होता है – what is hairline fracture in hindi हेयरलाइन फैक्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर भी कहा जाता है, यह छोटा क्रैक या हड्डी में गंभीर चोट हो सकती है. एथलीटों को इस तरह की इंजरी होना काफी आम है. अधिकतर दौड़ने और कूदने वाले खेलों में इस तरह की इंजरी होती है. ऑस्टियोअर्थेराइटिस वाले रोगियों को भी हेयरलाइन फ्रैक्चर विकसित होने के मौके अधिक होते है. समय के साथ हड्डी को माइक्रोस्कोपिक नुकसान होने पर, बार बार एक ही एक्शन या ज्यादा इस्तेमाल हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण होते है. किन्हीं दो कार्यों के बीच खुद के शरीर को स्वस्थ रहने का समय न देने के कारण इंजरी का रिस्क बढ़ जाता है. हाथों और पैरों की हड्डियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर का खतरा अधिक रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दौड़ने और जंप करने के दौरान हाथ और पैरों की हड्डियाँ काफी ज्यादा तनाव लेती है. पैरों में पंजे की दूसरी और तीसरी हड्डी इससे सबसे अधिक प्रभावित होती है. यह पतली हड्डियां होती है और दौड़ने या ...